रायगढ़

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल 21 परीक्षा केन्द्र
08-Feb-2025 6:44 PM
 राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल 21 परीक्षा केन्द्र

रायगढ़, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी। जिसके लिए 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें 6215 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए 3 सदस्यों से युक्त कुल 7 उडऩदस्ता दल का गठन भी किया गया है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भुवनेश्वर पटेल एवं व्याख्याता बाबूलाल पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

परीक्षा केन्द्रों के सभी केन्द्राध्यक्षों की ब्रीफिंग आज कलेक्टोरेट परिसर के सृजन सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी  महेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डिप्टी कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी केन्द्राध्यक्षों को पूरी सावधानी के साथ केन्द्र पर परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए।

 मौके पर प्राचार्य  राजेश डेनियल ने परीक्षा के संबंध में विस्तार पूर्वक ब्रीफिंग दी। ब्रीफिंग में परीक्षा पूर्व केन्द्र की तैयारी, परीक्षा दिवस के कार्य तथा परीक्षा उपरांत प्रेषित की जाने वाली सामग्री के संबंध में सभी केन्द्राध्यक्षों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में सहायक नोडल अधिकारी भुवनेश्वर पटेल, नेत्रानंद चैहान सहित सभी केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news