रायपुर

विफल महापौर के नाम पर वोट मांगने डर रही कांग्रेस
08-Feb-2025 6:28 PM
विफल महापौर के नाम पर वोट मांगने डर रही कांग्रेस

मीनल के लिए अग्रवाल, नेताम, सोनी वोट मांग रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 फरवरी। शुक्रवार को भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने जनसंपर्क किया। इसकी शुरुआत  भगवती चरण शुक्ल वॉर्ड में  वॉर्ड  प्रत्याशी अमर गिदवानी के साथ की ।उनकी जनसंपर्क प्रचार रैली में उनके साथ रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और दक्षिण विधानसभा के विधायक सुनील सोनी भी उपस्थित थे। उसके पश्चात मीनल की रैली शहीद पंकज विक्रम वॉर्ड में  स्वप्निल मिश्रा प्रचार रथ में सवार होकर वॉर्ड की जनता से नगर निगम चुनाव में आशीर्वाद मांगा। इसी तरह अरविंद दीक्षित वॉर्ड के प्रत्याशी सचिन मेघानी के पक्ष में, शहीद राजीव पाण्डेय वॉर्ड के बद्रीप्रसाद गुप्ता, मौ. अब्दुल रऊफ वॉर्ड की प्रीति परताले , विवेकानंद वॉर्ड में  नेता मुरली शर्मा , ब्राह्मण पारा वॉर्ड के अजय साहू, सुंदरलाल शर्मा वॉर्ड की सरिता दुबे , भक्त माता कर्मा वॉर्ड के ममता तिवारी और बाबू खूबचंद बघेल वॉर्ड के दुर्गा साहू के पक्ष में मतदान के लिए आशीर्वाद मांगा ।

इस दौरान नुक्कड़ सभाओं में मीनल  कांग्रेस और महापौर ढेबर पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि कल तक जो रायपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी का ब्रांड चेहरा हुआ करता था आज वही पूर्व महापौर एजाज ढेबर कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार से पूरी तरह गायब है यह कांग्रेस पार्टी और निगम के महापौर की विफलता का प्रमाण पत्र है ।

सासंद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि  कांग्रेसी महापौर ने रायपुर नगर निगम को कबाड़ बना कर रख दिया है केंद्र से आबंटित स्मार्ट सिटी के करोड़ों के फंड का खुला बंदर बांट हम सभी ने देखा। भाजपा की जीत के साथ नए सिरे से विकास करेंगे। कृषि मंत्री  निगम चुनाव  प्रभारी राम विचार नेताम ने भी कहा निगम में भाजपा पार्षद दल बहुमत से स्थापित होगा महापौर के साथ साथ रायपुर निगम सभापति भी भाजपा का ही बैठेगा । विधायक सुनील सोनी ने कहा कांग्रेसी महापौर ने रायपुर निगम की जनता को छला है पर अब और नहीं। भाजपा बड़े बहुमत के साथ नगर निगम में स्थापित होने जा रही है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news