‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 फरवरी। पूर्व जनपद अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी राघोबा महाडिक़ का अध्यक्ष पद के लिए सिटी छाप पर वोट देने की अपील के साथ चुनाव प्रचार लगातार जारी है।
उन्होंने शुक्रवार को राजिम, पथर्रा,नवाडिह सहित नगर के विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगा।
गौरतलब है कि राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष का पद इस बार अनारक्षित है। मैदान में अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार हंै। जिसमें भाजपा के महेश यादव, कांग्रेस के पवन सोनकर एवं 4 निर्दलीय प्रत्याशी जिसमें राघोबा महाडिक़,पुष्पा गोस्वामी,राजा ठाकुर और देवराज सिंह ठाकुर हंै।
जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है।सभी दल के प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट देने की अपील के साथ नगर,गली,चौक चौराहे में प्रचार करते दिख रहे हैं,लेकिन जीत का सेहरा किसके सिर पर होगा यह आने वाले दिनों में पता चलेगा कि वास्तविक टक्कर किनके किनके बीच था।
बहरहाल शहर में कांग्रेस-भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी राघोबा महाडिक़ के अलावा अन्य प्रत्याशी नजर आ रहा है।