धमतरी

सीएम की रैली कल, महापौर सहित 40 वार्डों के भाजपा उम्मीदवारों जनता से मांगेंगे आशीर्वाद
08-Feb-2025 2:57 PM
सीएम की रैली कल, महापौर सहित 40 वार्डों के भाजपा उम्मीदवारों जनता से मांगेंगे आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 फरवरी।
नगरीय निकाय चुनाव का 9 तारीख को शाम को थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन भाजपा अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंकने जा रही है। निगम चुनाव संचालक अजय चंद्राकर के दिशा निर्देश पर सह संचालक राजेंद्र शर्मा, कविंद्र जैन, प्रीतेश गांधी, चेतन हिंदुजा चुनाव प्रचार की पूरी रणनीति संभाले हुए हैं। 40 वार्डों को 10 सेक्टर में बांट कर प्रत्येक सेक्टर में 2 प्रमुख नेताओं को प्रभार दिया गया है। सभी 40 वार्डों में भाजपा के नगर के प्रमुख पदाधिकारियों को चुनाव संचालक बनाया गया है। प्रमुख को वार्ड का संयोजक बनाया गया है। 

महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और बूथ कार्य के लिए अलग से टीम गठित की गई है जो सभी 40 वार्डों में भ्रमण कर चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं। सामाजिक संपर्क, नुक्कड़ सभा, सामग्री वितरण सहित सभी प्रमुख कार्यों के लिए अलग अलग प्रभार दिए हुए हैं।

रविवार 9 तारीख को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 3 घंटे धमतरी में रहेंगे। रविवार दोपहर 12 बजे अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री सीधे म्युनिसिपल स्कूल चौक पहुंचेंगे। म्युनिसिपल स्कूल चौक से उनकी जन आशीर्वाद रैली का शुभारंभ होगा। 

रत्नाबांधा चौक, लाल बगीचा चौक, पीडी कंपनी के सामने, अमर टॉकीज के सामने, घड़ी चौक, शनि मंदिर, बालक चौक, गोल बाजार, मठ मंदिर चौक, चमेली चौक, सदर बाजार, बमलाई पारा चौक, साहू बाड़ा, रामबाग में विभिन्न समाजों और संस्थाओं के स्वागत मंच बनेंगे जहां पर समाज जन खड़े होकर मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद रैली पर पुष्प वर्षा करेंगे।

बिलाई माता मंदिर पहुंच कर मुख्यमंत्री साय धमतरी की खुशहाली और समृद्धि के लिए माता से आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद अपनी वाहन में रवाना होकर दोबारा हेलीपैड की ओर रवाना होते समय गोकुलपुर चौक में रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा संचालन समिति ने बना ली है और इस रोड शो में सभी 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं की फौज के साथ शामिल होंगे। पार्टी ने इस रोड शो को भव्य बनाने पूरी तैयारी कर ली है। यह जानकारी मुख्य कार्यालय प्रभारी कविंद्र जैन ने दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news