अम्बिकापुर, 7 फरवरी। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निवास ग्राम बीरपुर ने इतिहास रचा है। जिला सूरजपुर के विधानसभा भटगांव में स्थित ग्राम बीरपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्विरोध सरपंच समेत सभी वार्डों में पंचों का चयन किया गया है, जो अपने आप में बहुत अनूठा है।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह ग्राम में सरपंच एवं सभी 11वार्डों में पंच निर्विरोध चुनने की अब तक के इतिहास में पहली बार हुआ है। सभी ग्रामीण जनों के इस ऐतिहासिक निर्णय से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की एक अलग पहचान केवल भटगांव विधानसभा में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में एक मिसाल पेश करेगी।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने सभी ग्रामीणजनों का निर्विरोध सरपंच एवं पंच चुने जाने पर आभार व्यक्त किया है।