राजनांदगांव

कांग्रेस अंतर्कलह से बुरी तरह जूझ रही, अब लोगों का विश्वास उठ गया-मधुसूदन
07-Feb-2025 2:47 PM
कांग्रेस अंतर्कलह से बुरी तरह जूझ रही, अब लोगों का विश्वास उठ गया-मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
भाजपा के महापौर उम्मीदवार मधुसूदन यादव का धुंआधार जनसंपर्क अनवरत चल रहा है। वे निगम क्षेत्र के लगभग 45 से अधिक वार्डों में घूम-घूमकर मतदाताओं से सीधे संपर्क कर कमल फूल खिलाने का आग्रह कर चुके हैं। इस दौरान उन्हें जनता का अथाह प्रेम व समर्थन मिल रहा है। श्री यादव सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड, कैलाश नगर वार्ड, विवेकानंद वार्ड, तिलक वार्ड, गंज लाईन भरकापारा, सुभाष वार्ड कामठी लाईन तथा रानी सूर्यमुखी वार्ड गुडाखू लाइन में घर-घर जाकर संपर्क किया।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार इस दौरान श्री यादव ने जनसमूह को संबोधित करते कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस की हालात खस्ता है, देश की राजनीति में जहां कांग्रेस हाशिये पर आ गई है। वहीं प्रदेश में भीषण आंतरिक कलह से जूझ रही है। पार्टी के बड़े नेताओं ने हो रही सिर फुट्व्वल से जनता के सामने इनकी हो रही किरकिरी देखने काबिल है। परिणामस्वरूप जनता का विश्वास इन पर से उठ चुका है। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद देश में जहां-जहां  विधानसभाओं के चुनाव हो रहे है, वहां-वहां इनकी गत् देखने लायक है।  हालिया दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में भी मीडिया ने कांग्रेस को शून्य सीट देने की भविष्यवाणी की है। रही बात स्थानीय निकाय के चुनाव की तो पूरे प्रदेश सहित शहर में भी कांग्रेस के क्रियाकलापों से व्यथित आम लोगों का आक्रोश देखते ही बन रहा है। अब जनता का इन पर से पूरी तरह से भरोसा टूट चुका है, जिस तरह कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षों में सत्ता में आने के बाद कुर्सी के मद में मदहोश होकर कार्य किया, उससे प्रदेशवासियों की आंखे फटी की फटी रह गई थी,  जिधर देखो उधर घोटाले ही घोटाले उजागर हुए। इसके आबकारी मंत्री व तबके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विश्वस्त अफसर महीनों से भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में जेल में बंद है। 

विकास के नाम पर इन लोगों ने आम लोगों को ठगा, कोई काम नहीं किया। स्थानीय निकायों की तो और बुरी गत है, बिजली, पानी, सडक़, सफाई जैसे बुनियादी समस्याओं के लिये भी न तो इनके पास कोई कार्ययोजना थी और न ही इन लोगों ने कुछ किया ही। फलस्वरूप लोगों ने इनकी मदहोश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका। अब समय स्थानीय निकाय के चुनावों का है, यहां भी इनका सुपड़ा साफ होना तय है। अत: मतदाता भाई-बहनों से आग्रह है कि कमल फूल छाप का बटन दबाएं। 

इस दौरान वर्षा ठक्कर, चंद्रशेखर लश्करे, अरुण दामले, राजेश जैन रानू, झमित नादान सेन, वर्षा शरद सिन्हा, दिनेश गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, गिन्नी चावला, कमल राजपूत, वि_ल पटेल, अरविन्द बैद, अनिल ठक्कर, जिग्नेश ठक्कर, ललित सेजपाल, आशीष शुक्ला, त्रिगुण टॉक, प्रहलाद सिन्हा, आशीष जैन, ज्ञानेश गुप्ता सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news