रायगढ़

पिकअप-कार में भिड़ंत, 2 जख्मी
06-Feb-2025 4:59 PM
पिकअप-कार में भिड़ंत, 2 जख्मी

रायगढ़, 6 फरवरी। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जिसमें चिमटापानी के पास लगभग 5 बजे कार और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत होने की जानकारी मिली है।  
बताये अनुसार पिकअप घरघोड़ा तरफ से लैलूंगा तरफ जा आ रही थी, वहीं कार अंबिकापुर से रायगढ़ जा रही थी। तभी मोड़ घाट के पास पिकअप और कार में भिड़ंत हो गई। कार में सवार वाले 2 लड़कियों को चोट लगने की जानकारी मिली है। घायलों को डायल 112 घरघोड़ा हॉस्पिटल ला रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news