कोण्डागांव

कोण्डागांव से प्रयागराज जनजातीय युवा महाकुंभ के लिए रवाना
05-Feb-2025 8:46 PM
कोण्डागांव से प्रयागराज जनजातीय युवा महाकुंभ के लिए रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 फरवरी। वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ के बैनर तले जिले से लगभग 300 युवा-युवतियों का दल जनजातीय युवा महाकुंभ-2025 में शामिल होने के लिए मंगलवार को स्थानीय एनसीसी मैदान से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के नेतृत्व में यह समूह जनजातीय संस्कृति, आस्था और परंपराओं को महाकुंभ में प्रदर्शित करेगा। 

जनजाति सुरक्षा मंच छत्तीसगढ़ प्रांत के संयोजक गोरखनाथ बघेल ने बताया कि, देशभर से जनजातीय समाज के लोग इस आयोजन में एकत्र हो रहे हैं, जहां वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के प्रति कई गलत धारणाएं बनी हुई हैं, जिन्हें तोडऩे और अपनी आस्था को प्रदर्शित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। बस्तर संभाग से दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और कांकेर जिलों के युवा भी इस यात्रा में शामिल हैं। समूह 9 फरवरी तक प्रयागराज में विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कर लौटेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news