कोण्डागांव

शराब दुकान के बाहर कीचड़ से परेशानी
11-Jul-2025 10:13 AM
शराब दुकान के बाहर कीचड़ से परेशानी

पार्किंग बनी मुसीबत, व्यवस्था सुधार की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 10 जुलाई। कोंडागांव में लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई इलाकों और कच्ची सडक़ों पर कीचड़ का अंबार लगा दिया है। इसी कड़ी में, जिला मुख्यालय स्थित शासकीय मदिरा दुकान के बाहर पसरी कीचड़ ने लोगों की आवाजाही को दूभर कर दिया है। लोगों ने व्यवस्था सुधार की मांग की है।

कीचड़ के कारण, शराब खरीदने आने वाले लोगों को अपनी गाडिय़ां खुडखुड़ोबरा मार्ग पर पार्क करनी पड़ रही हैं। वाहनों की इस अव्यवस्थित पार्किंग से स्थानीय ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

इस समस्या पर शासकीय मदिरा दुकान संचालक ने बताया कि परिसर में पसरी कीचड़ के ऊपर बिछाने के लिए बजरी मंगवा ली गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या को दूर कर पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा, ताकि खुडखुड़ोबरा मार्ग पर आवागमन सुचारु रूप से जारी रह सके।

इसके अलावा, दुकान के बाहर सडक़ किनारे बैठकर शराब का सेवन करने वाले लोगों के कारण गंदगी और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं।


अन्य पोस्ट