कोण्डागांव

मासूम गरम चाय से झुलसा, गंभीर
10-Jul-2025 6:45 PM
मासूम गरम चाय से झुलसा, गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 जुलाई। कोण्डागांव जिले के ग्राम मुनगापदर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां गरमा-गरम चाय में गिरने से 2 वर्षीय मासूम हितेश बघेल गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के तुरंत बाद बच्चे के माता-पिता उसे निजी वाहन से कोण्डागांव जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

बच्चे के पिता राजेंद्र बघेल ने बताया कि उनका मासूम बेटा हितेश घर में खेल रहा था। इसी दौरान घर में परिजनों के लिए चाय बनाई गई थी। खेलते-खेलते अचानक मासूम हितेश गरमा-गरम चाय में जा गिरा, जिससे उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया।

जिला अस्पताल में मासूम हितेश का तत्काल उपचार शुरू किया गया। शुरुआती उपचार के बाद बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। हालांकि, बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर जगदलपुर भेज दिया है।


अन्य पोस्ट