कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 जुलाई। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था और चिकित्सा संसाधनों का गहनता से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसएनसीयू, सर्जिकल वार्ड, मेडिसिन वार्ड और ओटी, नेत्र विभाग, एनआरसी सहित अस्पताल के विभिन्न वार्डों, वाशरूम और अन्य कक्षों का मुआयना किया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की प्रगति की निगरानी करते हुए, कलेक्टर ने सभी हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (उच्च जोखिम गर्भावस्था) प्रकरणों की सोनोग्राफी जिला चिकित्सालय में नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। साथ ही, गर्भवती महिलाओं के लिए क्यू सिस्टम (कतार प्रणाली) लगाने का भी निर्देश दिया गया, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कलेक्टर ने अस्पताल भवन में सीपेज की समस्या का भी अवलोकन किया और आरईएस और सीजीएमएससी के अधिकारियों को इसके शीघ्र समाधान हेतु मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मातृ एवं शिशु अस्पताल में स्थान की कमी को देखते हुए मातृत्व वार्ड के विस्तार हेतु नवीन वार्ड निर्माण तथा आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य करने को भी कहा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अस्पताल सलाहकार, और डीपीएम भी उपस्थित थे।