कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 10 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोंडागांव जिले के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर, कोपाबेड़ा में भक्ति का माहौल देखने को मिला। आज सुबह लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सावन माह की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले आयोजित इस विशेष पूजन में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में भक्ति भाव से पूजा-अर्चना संपन्न की गई, वहीं श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में पूर्व विधायक मोहन मरकाम भी शामिल हुए और श्रद्धालुओं के साथ पूजन में भाग लिया।
गुरु पूर्णिमा के इस विशेष आयोजन को लेकर मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण रहा। लोगों ने महाकालेश्वर भगवान से अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग कोपाबेड़ा मंदिर पहुंचे। यह आयोजन न सिर्फ आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता ने इसे और भी खास बना दिया।