कोण्डागांव

नरेंद्र नेताम की स्मृति में बुनागांव स्कूल में न्योता भोजन
09-Jul-2025 11:11 PM
नरेंद्र नेताम की स्मृति में बुनागांव स्कूल में न्योता भोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 जुलाई। कोंडागांव जिला अंतर्गत ग्राम बुनागाँव संकुल के शासकीय जनपद प्राथमिक/उच्च प्राथमिक शाला में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व. नरेंद्र नेताम की जन्म स्मृति के उपलक्ष्य में परिवारजनों के द्वारा बच्चों को न्योता भोजन करवाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने स्वादिष्ट खीर, पुड़ी और मिष्ठान का आनंद उठाया।

स्व.नरेंद्र नेताम की पुत्री ख्याति नेताम जो इसी विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा हैं, उन्होंने इस अवसर पर सभी बच्चों को एक-एक पेन भेंट स्वरूप प्रदाय किया।

ज्ञात हो छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी पहल के तहत समुदाय और अभिभावकों की विद्यालय में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए समुदाय के सदस्य या सामाजिक संगठन विभिन्न त्यौहारों या अवसरों जैसे वर्षगाठ, जन्म दिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर स्वेच्छा से न्योता भोजन करा सकते हैं।


अन्य पोस्ट