कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 11 जुलाई। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बालेंगा प्रांगण में 10 जुलाई को शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
शासकीय हाई स्कूल बालेंगा में नव प्रवेशी बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए शाला प्रवेश उत्सव अभियान के तहत उनका स्वागत तिलक लगाकर किया गया एवं पुस्तक वितरण किया गया, साथ ही कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि सुकमन नेताम जनपद अध्यक्ष बड़ेराजपुर सुकमन नेताम सरपंच प्रतिनिधि बालेंगा, शिवलाल मरकाम पूर्व जनपद सदस्य, सुखमन सलाम भूतपूर्व सरपंच,सोमलाल नेताम, सगराम मरकाम ग्राम पटेल,जयलाल मरकाम, हेमलाल नेताम भूतपूर्व जनपद सदस्य, छेदीलाल मरकाम ,समस्त वार्ड पंच,संस्था के शिक्षक,शिक्षिका और अभिभावक मौजूद रहे।