कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 जुलाई। गुरुवार सुबह नगर पंचायत फरसगांव के पास पासंगी गांव में सरस्वती शिशु मंदिर फरसगांव की स्कूल बस को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में में से 12 बच्चे घायल हो गए हैं। इन घायलों में दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना पासंगी स्थित पेट्रोल पंप के पास की है, जहां स्कूल बस बच्चों को बैठाने के लिए रुकी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो चालक शराब के नशे में धुत था, जिससे यह हादसा हुआ।
बस में कुल 20 बच्चे सवार थे, जिनमें से 12 बच्चे घायल हो गए हैं। इन घायलों में दो बच्चों को कमर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे में बस का पिछला हिस्सा और बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंची फरसगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोलेरो वाहन व उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर की बस बच्चों को रांधना से लेकर फरसगांव आ रही थी और पासंगी में पेट्रोल पंप के पास बच्चों को बैठाने के लिए रुकी थी, उसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी।
फरसगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है और बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही व शराब सेवन के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।