‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। विगत दिवस अंचल के लेखक डॉ सुरेश तिवारी द्वारा लिखित तीन किताबों कहानी संग्रह ये रोज भी होता है जल संग्रह शेमन और साहिल का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि गिरीश पंकज अध्यक्ष डॉक्टर बलदेव साहू, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर चितरंजन कर चिंतक, लेखक स्तंभकार संजीव ठाकुर कवि सुरेंद्र रावल एवं ब्रिगेडियर प्रदीप यदु उपस्थित रहे।हिंदी साहित्य भारती, छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर डॉ चितरंजन ने
सुरेश तिवारी की गजलों को प्रस्तुत किया। साहित्यकार डॉ0 जे0के0 डागर, श्री के0 पी0 सक्सेना ‘दूसरे’, साधना सक्सेना, ऋचा संस्था की अध्यक्ष डॉ0 मंजुला श्रीवास्तव, विश्व मैत्री मंच की छत्तीसगढ़ इकाई की अध्यक्ष नीता श्रीवास्तव, मधुसक्सेना मीना शर्मा, नीलिमा मिश्रा, मंजू यदु, सुनीता वर्मा, विनय वर्मा आदि उपस्थित थे।