रायपुर, 5 फरवरी। विधानसभा इलाके के ग्राम तोर में एक किसान के घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडक़र वहां से चांदी के जेवर और 25 हजार नगदी और खरोरा इलाके में दुकान से 35 हजार रूपए के पान गुटखे का सामान चोरी कर ले गया। कल दोपहर- रात अज्ञात चोर दो जगहों से कुल 85 हजार रूपए की चोरी कर दी। जगदेव चेलक ने कल शाम विधानसभा थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करई है। वह कल खेत गया था उसी दौरान चोर ने यह वारदात की। खरोरा इलाके में भी कल रात किराने की दुकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर रामप्रवेश मित्रा की किराने की दुकान का ताला तोडक़र सिगरेट ,गुटखा ,बिडी ,मोबाईल कुल 35 हजार रूपए का सामान चोरी कर ले गया।