रायपुर

युवती की गला दबाकर हत्या, पूछताछ में पकड़ा गया
05-Feb-2025 4:13 PM
युवती की गला दबाकर हत्या, पूछताछ में पकड़ा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। 
सरस्वती नगर इलाके में रहने वाली लापता युवती की लाश मिली है। युवती की लाश शहर से बाहर एक टुटे मकान में मिली। मंगलवार को लापता लडक़ी की लाश मिलने से हडक़ंप मंच गया। आरोप है कि लडक़ी का पहले गला दबाया गया, फिर तेजाब डालकर उसके चेहरे को जला दिया गया। यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि, थाने में लडक़ी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने कल थाना का घेराव कर दिया। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका कु.रचना उम्र 27 साल गीता नगर उत्कल बस्ती निवासी की तलाश के दौरान संदेही विवेक शेन्द्रे से पूछताछ किया गया। जिसमें विवेक शेंद्रे ने मृतिका को अनुपम गार्डन के पास बुलाकर अपनी स्कूटी में बैठा कर डंगनिया के रास्ते रायपुरा चौक महादेव घाट अमलेश्वर बटंग होते हुए खम्हरिया खार के एक सुनसान झोपड़ी में ले जाना बताया। जहां मृतिका के द्वारा शादी करने का दबाव बनाने एवं नही करने पर जेल भेजवाने की धमकी देना बताया । जिस पर विवेक शेंद्रे ने जान से मारने की नीयत से सुनसान झोपडी में ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने शव को बरामद कर विवेक शेंद्रे के खिलाफ बीएनएस 140-1, 103-1, 238 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news