बिलाईगढ़, 5 फरवरी। बिलाईगढ़ पुलिस ने 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 1 आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। 2 फरवरी को थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री की मुखबिर सूचना पर ग्राम चंदलीडीह में रेड किया । जिसमें आरोपीया अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से कुल 50 लीटर एक सफेद रंग के मजबूत पन्नी में भरा महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखे रंगे हाथ पकड़ी गई। आरोपीया लेवना बाई बंजारे चंदलीडीह के कब्जे से कच्ची महुआ शराब जब्त कर उसको गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया तथा न्यायालय के आदेश पर आरोपिया को जेल दाखिलि किया गया।