सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम प्रशिक्षण
24-Jan-2026 5:49 PM
स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम प्रशिक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 जनवरी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण विकासखंड बिलाईगढ़ के 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सेजेस स्कूल, भटगांव में 19 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण का समय प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित था। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जोइधा राम डहरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ. आर. निराला, जिला नोडल अधिकारी डॉ. इंदु सोनवानी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ एस. एन. साहू, जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (शिक्षा विभाग) के जिला नोडल संजीव राजेत्री और विकासखंड चिकित्सा अधिकारी शशि जायसवाल उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्कूली बच्चों में स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित जागरूकता विकसित करना तथा विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को मजबूत करना है। विभाग ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से जुलाई माह से सभी विद्यालयों में स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम संचालित किया जाएगा।

इसके तहत प्रत्येक विद्यालय से चयनित शिक्षकों को ‘हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर’ के रूप में नामित किया गया है। विभाग के अनुसार ये शिक्षक प्रति सप्ताह एक घंटे बच्चों के साथ स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियां संचालित करेंगे।


अन्य पोस्ट