सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 जनवरी । 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के आज़ाद चौक में बहुत ही गरिमामय माहौल में वार्ड पार्षद अमित तिवारी ने तिरंगा झंडा फहराया।
पार्षद एवं भाजपा जिला महामंत्री अमित तिवारी ने अपने ही वार्ड स्थित छोटे मस्जिद नंदा चौक मस्जिद परिसर में ध्वजारोहण किया। यह कार्यक्रम भी गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे संपूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए अमित तिवारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, एकता और अखंडता का सम्मान करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी से देशहित को सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर चौक-चौराहे पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की प्रगति व समृद्धि की कामना की।


