सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 21 जनवरी। ग्राम पंचायत खजरी में आयोजित हिंदू सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय शामिल हुए। सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन और धार्मिक परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस अवसर पर श्री पांडेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सहभागिता समाज में सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने सामाजिक और सांस्कृतिक उत्तरदायित्वों को समझते हुए मिल-जुलकर गांव और समाज के विकास में योगदान देना चाहिए।
श्री पांडेय ने सभी नागरिकों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों और युवाओं को सांस्कृतिक मूल्यों की सीख दें और सामाजिक कुरीतियों व हिंसा से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलों से समाज में भाईचारा, सहयोग और सामूहिक विकास की भावना मजबूत होती है।
इस अवसर पर आरएसएस विभाग प्रचारक रायगढ़ भारद्वाज, छाया विधायक शिवकुमारी चौहान, केडार मंडल अध्यक्ष दीपक साहू, केडार पूर्व मंडल अध्यक्ष, बीजेपी जिला कार्यालय मंत्री चिंताराम साहू, ग्राम सरपंच सुंदर बाई रामनाथ रात्रे, खिलेश साहू गुणसागर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी श्रद्धालु आगंतुक भक्तजन उपस्थित रहे।


