सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 जनवरी। धान खरीदी के लिए टोकन जारी न होने को लेकर शुक्रवार रात किसानों ने एसडीएम कार्यालय सारंगढ़ के सामने धरना दिया। धरने में किसानों के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ ग्रामीण और युवा कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि उनके दस्तावेज, पंजीयन रिकॉर्ड और भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद धान बिक्री के लिए टोकन जारी नहीं किए जा रहे हैं। किसानों के अनुसार इससे उन्हें अपनी उपज बेचने में परेशानी हो रही है।
धरने के दौरान कुछ किसानों और उपस्थित राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार और मंत्रियों के खिलाफ नारे लगाए गए। स्थिति की जानकारी मिलने पर तहसीलदार और एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसानों को समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया। हालांकि किसानों का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई लिखित आदेश या स्पष्ट समयसीमा नहीं दी गई, जिससे असंतोष बना हुआ है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि जल्द टोकन जारी नहीं किए गए तो आगे आंदोलन किया जा सकता है। इस संबंध में प्रशासन की ओर से कहा गया कि किसानों की समस्याओं पर विचार किया जा रहा है और संबंधित प्रक्रिया की समीक्षा की जाएगी।


