सारंगढ़-बिलाईगढ़
सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों ने मन मोहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़/कोसीर, 29 जनवरी। सारंगढ़ जिला मुख्यालय की सांस्कृतिक नगरी कोसीर के हृदय स्थल डॉ.भीमराव अम्बेडकर चौक में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी।
हृदय स्थल के सामूहिक झंडा कार्यक्रम में कोसीर गांव के सभी स्कूल पहुंचे हुए थे, वहीं गांव के लोग, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन हुआ। भारत माता की जय घोष के साथ डॉ.भीम राव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण करते हुए जयकारे की गूंज रही। वहीं स्कूलों के झांकियों ने हृदय स्थल की रौनक बढ़ा दी ।
सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने सार्वजनिक सामूहिक मंच को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कम शब्दों में गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए सारंगढ़ जिला निर्माण अपने अपने योगदान से परिचय कराया।
सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर , कन्या हाई स्कूल , वैदिक विद्या मंदिर , मां कौशलेश्वरी विद्या मंदिर , सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल , श्रेजा रॉयल स्कूल सम्मिलित रहे पहली बार ग्राम पंचायत की पहल पर हृदय स्थल में यह कार्यक्रम का आयोजन रहा ।
वहीं सारंगढ़ अंचल के उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षा ,स्वास्थ्य,और समाजिक कार्यों के लिए सम्मान किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ ,पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे , शिक्षा के क्षेत्र में सेवा निवृत शिक्षक थानेश्वर चंद्रा, पत्रकार श्याम कुमार पटेल , सोशल मीडिया क्रिएटर राकेश कोशले , छात्रा अंजू बनज जिन्होंने 10 वीं कक्षा में अव्वल आकर स्कूल और गांव को गौरवान्वित किया था । इसी प्रकार स्कूल और संस्था प्रमुखों का मोमेंटो भेंट कर मंच में सम्मान किया गया ।
कोसीर अंचल के जनपद सदस्य हीरा भैरव नाथ ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी और उनके प्रतिनिधि भैरव नाथ जाटवर मंच को संबोधित करते हुए शिक्षा में अव्वल आने वाले 4 विद्यार्थियों को उनके अंक के हिसाब से प्रोत्साहित करने की घोषणा की और बताया कि यह सम्मान सामाजिक कार्यकर्ता युवाओं के प्रेरणा स्तोत्र शिक्षा में योगदान देने वाले दादा मुन्ना दास जी की जयंती पर दिया जाएगा, यह उनका जन्म शताब्दी वर्ष है ।जिन्होंने अपने दो एकड़ खेत को बेच कर स्कूल भवन बनवाए थे उनकी इस योगदान में दिया जाएगा ।
वहीं मंच से सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े को एक पत्र देते हुए मांग किए कि कोसीर में नवीन महाविद्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग अपने विधानसभा की सत्र में रखते हुए यहां की मांग को पूरा कराने की कोशिश करें । इस तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जनप्रतिनिधियों का संबोधन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ ।
सामूहिक कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े , जनपद सदस्य हीरा भैरव नाथ जाटवर , कोसीर गांव की सरपंच श्रीमती सुमन राव , उप सरपंच लता बनज , साहित्यकार , पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे , अधिवक्ता पोलेश्वर बनज, जनपद सदस्य प्रतिनिधि भैरव नाथ जाटवर , सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र राव , पत्रकार गोल्डी कुमार लहरे , श्याम कुमार पटेल, उत्तरा पटेल, स्कूल के।संस्था प्रमुख प्राचार्य एस पी भारती, बेदराम रत्नाकर , उप निरीक्षक पुरेन्द्र मल्होत्रा ,गांव के गणमान्यजन , पंच गण और स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


