सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 जनवरी। सारंगढ़ तहसील कार्यालय परिसर में बरगद के पेड़ के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस के अनुसार, शव के पास से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 11 एई 3326) बरामद की गई है। इस वाहन के आधार पर मृतक की पहचान किए जाने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
डायल 112 टीम में शामिल आरक्षक गौरी शंकर भारद्वाज, भूपेंद्र शर्मा, तेज साहू तथा सहयोगी सुरेन्द्र राव ने मौके पर आवश्यक कार्रवाई की। स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम ने समय पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
इस घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा तहसील कार्यालय परिसर की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों को स्पष्ट किया जा सकेगा।


