‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस को नक्सलियों के घातक इरादों पर पानी फेरने में गुरुवार को कामयाबी मिली। संयुक्त पुलिस दल द्वारा प्रेशर आईईडी को निष्क्रिय किया गया।
जिले की अरनपुर पुलिस को क्षेत्र में नक्सलियों के घूमने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर संयुक्त पुलिस दल को तलाशी अभियान में रवाना किया गया। इस दौरान बर्रेम मार्ग पर एक संदिग्ध पदार्थ दिखाई दिया। उक्त पदार्थ की सावधानीपूर्वक जांच की गई। जिसमें प्रेशर आईईडी नजर आया। उक्त विस्फोटक का वजन 2 किलोग्राम था। पुलिस के बम निरोधक दफ्तर द्वारा दस्ते द्वारा प्रेशर आईईडी को सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया गया।