सरगुजा

अतिक्रमण हटाने से सैकड़ों बेघर, ठंड में अस्थाई कैंप में रहने मजबूर -परवेज आलम
21-Jan-2025 10:13 PM
 अतिक्रमण हटाने से सैकड़ों बेघर, ठंड में अस्थाई कैंप में रहने मजबूर -परवेज आलम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरगुजा जिला प्रशासन व वन विभाग द्वारा सोमवार को महामाया पहाड़ के नीचे नवागढ़ में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

भाजपा द्वारा एक जाति विशेष को टारगेट कर इस भीषण ठंड के मौसम में सैकड़ों लोगों को घर से बेदखल करवा मानवता को तार-तार कर दिया है। अतिक्रमण हटाने से बेघर हुए सैकड़ों लोग इस भीषण ठंड में अस्थाई कैंप में रहने को मजबूर हो गए हैं, छोटे से लेकर बुजुर्गों को खुले आसमान में रहना पड़ रहा है। मासूम बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके, उनके कपड़े, कॉपी-किताब मलबे में नेस्तनाबूत हो गया। अगर अतिक्रमण हटाना ही था तो पहले व्यवस्थापन की व्यवस्था किया जाना चाहिए था।

भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों के साथ हमेशा अत्याचार करती है और इस मामले में भी यही हुआ। जबकि वर्ष 2021 में जिला प्रशासन, वन विभाग के संयुक्त अमले के सर्वे में 440 लोगों का अतिक्रमण पाया था। सोमवार को 60 अतिक्रमणकारियों का कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की जो कि एक जाति विशेष को लेकर टारगेट था, यह समाज में अच्छा संदेश नहीं दे रहा है। शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया, शनिवार और रविवार छुट्टी रहती है।

उन लोगों को सामान हटाने की भी मोहलत नहीं दी गई, जो कि अन्याय है।

अगर कार्रवाई करनी ही है तो सभी 440 लोगों पर करें और उससे पहले उनके व्यवस्थापन की भी व्यवस्था किया जाना चाहिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news