रायपुर

राष्ट्रीय टेनिकॉइट के लिए छत्तीसगढ़ की टीम चयनित
17-Jan-2025 8:50 PM
राष्ट्रीय टेनिकॉइट के लिए छत्तीसगढ़  की टीम चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी। 41वी जूनियर राष्ट्रीय बालक एवं बालिका टेनिकोइट प्रतियोगिता का आयोजन चेन्नई तमिलनाडु में 31जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य टीम के गठन के लिए हुए राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में दुर्ग, बिलासपुर, तथा रायपुर से 30 बालक एवं 30 बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। चयन के बाद छत्तीसगढ़ टेनिकॉइट एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा ने राज्य टीम के खिलाडिय़ों की घोषणा की। जो इस प्रकार है।

बालक: ऋ तुराज यादव, कौशल साहू ,प्रांजल केशरवानी,  राजीव वर्मा,   एकांत साहू, अभय साहू, कोच -  श्रीमती  बी जया लक्ष्मी, मैनेजर  -  सिमरन कश्यप। बालिका:  रीना, डागेश्वरी  साहू,  वशुंधरा साहू,  राधिका वर्मा, सेया बिसेन, प्रियांशी, कोच- प्रांशु केशस्रवानी, मैनेजर-  नूतन जैसवालउक्त प्रतियोगिता भारतीय टेनिकॉइट महासंघ व भारतीय ओलंपिक संघ के के तत्वाधान में तमिलनाडु टेनिकॉइट एसोसिएशन द्वारा आयोजित है चयन ट्रायल में श्रीमति बी जया लक्ष्मी ,वरुण पाण्डेय , बर्षा वर्मा,लाल बहादुरसोनकर संजय वर्मा लक्ष्मी नारायण उपस्थिति थे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ टेनिकॉइट एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा ने दी है।


अन्य पोस्ट