कोण्डागांव

अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी व मॉनिटरिंग सेल की बैठक
16-Jan-2025 9:46 PM
अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी व मॉनिटरिंग सेल की  बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 जनवरी। आज उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के अध्यक्षता में जिला नारायणपुर हेतु गठित अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी एवं मॉनिटरिंग सेल की  बैठक आयोजित की गई।  बैठक में श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अपर कलेक्टर नारायणपुर, श्री सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, कु प्रतिभा मरकाम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर तथा कु0 गायत्री साय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उपस्थित थे।

 बैठक में न्यायिक हिरासत में बंद  विचाराधीन बंदियों के मामलों की समीक्षा करना था, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसे बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के अनुसार शीघ्र न्याय मिल सके। बैठक में विशेष रूप से ऐसे मामलों पर ध्यान केन्द्रित किया गया, जिनमें आरोपी अधिक समय से न्यायिक हिरासत में हैं या जहां जमानत संभव है तथा जिला नारायणपुर में बन रहें अधिवक्ता कक्ष को शीघ्र निर्माण करवाकर उसकी जानकारी प्रेषित करने एवं दिनांक 08.03.2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों को अधिक से अधिक निराकरण किये तथा पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना 2011 एवं 2018 के क्रियान्वयन हेतु कार्य करने और समय पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के संबंध में चर्चा की गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news