रायपुर

मुर्गा काटने वाले कटार से जानलेवा हमला, एक नाबालिग, एक अधेड़ समेत 3 गिरफ्तार
16-Jan-2025 4:40 PM
मुर्गा काटने वाले कटार से जानलेवा हमला,  एक नाबालिग, एक अधेड़ समेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जनवरी। खमतराई के दो पक्षों एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने वाले एक नाबालिग 3 लोगों को  गिरफ्तार किया गया है।

घनश्याम साहू थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि  9 जनवरी को रात लगभग 10.00 बजे वह   घर में था ।तभी इसके बडे भाई दुर्गेश साहू का फोन आया और बोला कि उससे गुलजार और उसके साथी झगड़ा कर रहे है ।जल्दी आओ तब  जलाराम मंदिर के पास गया तो देखा कि गुलजार, पुटवा उर्फ जमील, जलालु कासिम उसके पिता नसीरूउद्दीन खान मंसूरी इसके बड़े भाई दुर्गेश के साथ गारपीट कर रहे थे। मना कर  समझाने लगा तो इसे भी गाली गलौज कर   जान से मारने की धमकी दी।और धनश्याम, बड़े भाई दुर्गेश साहू को सभी हाथ मुक्का से तथा गुलजार लोहे के मुर्गा काटने वाला कत्ता और राड चाकू से हमला किया। मारपीट से घनश्याम  के बांए गाल, बांये पैर व दाहिने कंधा में, दुर्गेश साहू को सिर में दाहिने हाथ में, मुंह में चोटें आईं । इस रिपोर्ट पर  धारा 296,351(3),115 (2) 3(5) बीएनएस दर्ज कर तलाश कर रही थी।  और बुधवार को एक नाबालिग समेत मोहम्मद नसीरूद्दीन मंसूरी, मोहम्मद जीमल उर्फ पुटवा, मोहम्मद कासिम, को गिरफ्तार  किया। एक अन्य फरार  आरोपी जलालु की तलाश जारी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news