बिलासपुर

साईं बाबा सेवा आश्रम ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
16-Jan-2025 3:52 PM
साईं बाबा सेवा आश्रम  ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगी रोड (कोटा) , 16 जनवरी।  साईं बाबा सेवा आश्रम  ने कोटा जनपद पंचायत के कुंवारीमुडा अश्रित गांव लालपुर में ग्रामीणों को कंबल वितरण किया गया।

ज्ञात हो कि साईं बाबा सेवा आश्रम विगत कई वर्षों से  आदिवासी अंचल में जरूरत के कपड़े व शिक्षा की सामग्री नि:शुल्क वितरण  कर रही है। वनवासियों को गर्म कपड़े बांटने एक मुहिम जरूरतमंदों के लिए चला रही है। साईं बाबा सेवा आश्रम कई गांव और सुदूर अंचल में  कपड़े बांट चुकी है। साईं बाबा ने अपने पूरे जीवन गरीबों की सेवा की थी, उन्हीं के आदर्शों का पालन करते हुए ग्रामीण अंचल में  गर्म कपड़े बांटने की शुरुआत की गई।

इसी पहल में इस वर्ष  कर्तव्य की टीम ने कोटा रेल्वे स्टेशन व लालपुर नवागांव के गरीब जरूरतमंदों को 50 कंबल बांटे।

ज्ञात हो कि इससे पहले दीपावली में गरीब जरूरतमंदों बच्चों को मीठाई व पटाखे का वितरण सदस्यों के द्वारा किया गया था।

इस संस्था में सूरज गुप्ता, राम चंद्र गुप्ता, विकास पांडे, चंद्रकांत जायसवाल, अंकुर सिमरे  रामनारायण यादव (नंदू ),व सभी सदस्य व करगी रोड कोटा   नगर वासियों का सहयोग है। उक्त जानकारी संस्था के संचालक कैलाश चंद्र गुप्ता ने दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news