गरियाबंद, 16 जनवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2 , अंतर्गत गरियाबंद नगर पालिका द्वारा शहरी गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए नगर के प्रत्येक वार्डों में अलग अलग कैम्प लगा आवेदक हितग्राहियों से 130 फार्म प्राप्त हुए हैं , जिसमें 65 फार्म की ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है । उक्त योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है।
नगर पालिका अधिकारी गिरीश कुमार चंद्रा से मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2 अंतर्गत शासन के मंशा अनुरूप नगर के वार्डों में निवासरत गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए पालिका कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक वार्डो में कैंप आयोजित कर पात्र हितग्राहियों आवेदन लिया जा रहा है जिसमें अब तक कुल 160 फार्म प्राप्त किया गया जिसमें 65 हितग्राहियों का फार्म ऑनलाइन एंट्री किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ पहुंचे का लक्ष्य हैं। सीएमओ श्री चन्दा ने पात्र हितग्राहियों से अपील किया कि वे स्वयं कार्यालय उपस्थित होकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का हेल्प डेस्क काउंटर में ऑनलाइन आवेदन करा सकता है।