कोंडागांव, 15 जनवरी। सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
14 जनवरी को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा वरिष्ठ पूर्व सैनिक विजय कुमार सैमुअल, परदेशी राम साहू, उत्पल बोस और प्रेम सिंह देवांगन के घर पहुंच कर शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया और सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज कुमार यादव, सचिव उमेश साहू, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती और फरसगांव ब्लॉक सचिव रिकेश कुमार कुंवर उपस्थित रहे।