रायपुर, 14 जनवरी। इधर इन चुनावों में टिकट वितरण को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप और पीसीसी चीफ दीपक बैज आमने सामने हुए। कश्यप ने कहा कि कांग्रेस में टिकट को लेकर कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। वहां गिने चुने ही कार्यकर्ता बचे हैं। इसलिए पीसीसी अध्यक्ष को ही सीधे टिकट घोषित कर देना चाहिए। इस पर बैज मे कहा कि कांग्रेस में टिकट के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। कांग्रेस भाजपा नहीं है,जहां सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पर्ची से तय होते हैं ।