रायपुर
घर खाली कराने के विवाद में मिट्टी तेल छिडक़ कर छत पर जा चढ़ा
14-Jan-2025 3:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। आकाशवाणी मंदिर के पास नगर उत्कल बस्ती में सुबह एक व्यक्ति दशरथ सोना अपने उपर मिट्टी तेल छिडक़ कर अपने आप को जलाने अपमे घर के उपर चढ़ गया। और उसकी पत्नी भी मिट्टी तेल छिडक़र घर के अंदर छिपी रही।
पुलिस के घंटो की मशक्कत समझाइश के बाद नीचे उतारने में सफल रहा। दशरथ सोना का कहना है कि नवीन टांडी नामक व्यक्ति उसे घर खाली करने को परेशान कर रहा। इसका कहना है कि यह घर मेरा है और टैक्स भी मेरे नाम से ही पटता रहा है। मौके पर एसडीएम, और पुलिस अधिकारी पहुंचकर विवाद को सुलझाने में जुटे रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे