गरियाबंद

ऐसा कौन सा काम किए हैं जो खुद को विकास पुरुष बता रहे हैं-मध्यानी
14-Jan-2025 2:58 PM
ऐसा कौन सा काम किए हैं जो खुद को विकास पुरुष बता रहे हैं-मध्यानी

नवापारा राजिम, 14 जनवरी। निवृत्तमान पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने पूर्व पालिका अध्यक्ष के खिलाफ एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्व न.पा.अध्यक्ष विजय गोयल ने अमर्यादित भाषा में मेरे नाम का उल्लेख करते हुए उनके कार्यों में अपना नाम लिखाकर श्रेय लेने एवं गौठन तथा शीतला तालाब में भ्रष्टाचार की जांच कराने की बात कहते हुए मानहानि का नोटिस देने तथा जेल होने की बात कही है।

श्री मध्यानी ने कहा कि खुद को विकास पुरुष बताया है ऐसा कौन सा कार्य नगर पालिका क्षेत्र में उन्होंने किया है। समय-समय पर सभी अध्यक्षो ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुरुप इस नगर में विकास के कार्य किये है पूर्व क्षेत्रीय विधायक  ने अपने 25 वर्षीय विधायकी एवं मंत्रित्व काल में इस नगर को करोड़ों की सौगात एवं विकास कार्य दिये है।नगर की जनता ने कभी उन्हें विकाय पुरुष नही कहा  आपके कुछ समर्थकों द्वारा पोस्टरों में लिखवाने से स्वयं ही विकास पुरुष बन रहे हैं।

विजय गोयल से कहना चाहता हूं कि गोठान का निर्माण जिस  ठेकेदार व्दारा किया गया है वह  भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता है। कृपया तुरंत जांच करावे साथ ही शीतला तालाब ठेकेदार व्दारा कम भुगतान प्राप्त होने की बात कहते हुए और भुगतान करने कोर्ट का नोटिस न.पा.को दिया है। उसकी भी जांच कराने साथ ही मेरा एक निवेदन है अपने 2004 से 2009 में हुए कार्यकाल में विद्युत पोल,वृक्षा रोपण ,गार्डन सौंदर्यीकरण सहित स्वीपर भर्ती में हुए भ्रष्टाचार की भी भी जांच करवाएं।साथ ही वर्ष  2014 से  2019 में आपके कार्य काल के दौरान 52लाख के सेड 23 करोड़ की पेयजल योजना जिसमे सभी वार्डो की गलियों तक पाई लाइत बिछाया जाना था उसी दौरान आपके व्दारा 135 करोड को पाईप कहाँ बिछाई है,और 1.35 करोड का टेंडर आन लाईन न लगाकर उसे 19-19 लाख के टुकड़ो में सामान्य टेंडर क्यों लगाया गया और इसके ठेकेदारों से कौन उपकृत  हुआ इसकी भी जांच करवा देवें और आपके  इसी कार्यकाल में आपकी नाक के नीचे अवैध दुकानों का  निर्माण हुआ।

 जिसको आप बार-बार रोड बनाने हेतु अतिक्रमण धारियों को  व्यवस्थापन बता रहे हैं उन अतिक्रमण धारियों के नाम नगर पालिका की फाइल में दर्ज है जिसमें कुछ का उल्लेख करते हुए चाहूंगा कि नगर की जनता को बताएं कि उनके द्वारा कौन सा व्यवसाय किया जा रहा है। एक सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक की पत्नी, एफसीआई कर्मचारी, प्राईवेट स्कूल संचालक, एक राजनैतिक पार्टी के परिवार का सदस्य-एंव खेल मैदान एवं गोबरा रोड बनाने वाली एजेंसी को नगर की सभा में बुला कर एजेंसी के पीछे कार्य करने वालों की भी  जाच करवाएं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news