गरियाबंद

पटेल मरार समाज ने मनाई मां शाकंभरी जयंती
14-Jan-2025 2:56 PM
पटेल मरार समाज ने मनाई मां शाकंभरी जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 14 जनवरी। नगर के पटेल मरार समाज ने आराध्य देवी मां शाकंभरी की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई।

 इस अवसर पर आयोजन में शामिल होने पहुंचे विधायक रोहित साहू ने कहा कि पटेल समाज में एकता और एकजुटता आ गई है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। सब्जी उगाने का काम पटेल समाज करता है। लोगों की स्वास्थ्य की चिंता पटेल समाज करता है इसलिए हरी सब्जी का उत्पादन करते हैं। कहा कि आप सबके प्रेरणा से अन्य समाज भी अब सब्जी का उत्पादन कर रहे हैं हमारे सरकार के द्वारा पटेल समाज को सम्मान देने समाज के बिसेसर पटेल को गौ सेवा आयोग अध्यक्ष नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ में सुशासन लाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी पत्र दिया है जिसे पूरा कर रहे हैं उन्होंने पटेल समाज की मांग पर 10 लख रुपए देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि शाकंभरी माता के आशीर्वाद से सब्जी उत्पादन हो रहा है, जिसे खाकर किसान अन्न का उत्पादन कर रहा है। मरार समाज भी सब्जी का दान इस आयोजन में कर रहे हैं एक दूसरे के सहयोग कर जीवन यापन करें।

उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में जो ज्यादा शिक्षित है वही आगे बढ़ सकता है। नशाखोरी पर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश नशा के नाम से बदनाम है, छत्तीसगढ़ अच्छा काम और अच्छा विकास कर रहा है हर समाज का भागीदारी है। नशा ना करें इसके लिए हर कोई संकल्पित हो, तभी नशा से दूर रहा जा सकता है, धर्मांतरण के लालच में न आए, इसके लिए समाज में उचित व्यवस्था किए जाने की जरूरत है।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने कहा कि सोनकर पटेल समाज एक हैं, समाज के कार्यकारी अध्यक्ष तेजराम पटेल ने कहा कि छेरछेरा में दान का महत्व रहता है इसलिए पटेल समाज सब्जी का दान करते हैं।

इस अवसर पर विधायक के हाथों लोगों को निशुल्क सब्जी वितरण कराया गया साथ ही पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जितेंद्र सोनकर, पार्षद महेश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, लाला साहू, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, आशीष शिंदे, सुनील देवांगन, देवकी साहू, मधु नत्थानी, खुशी साहू, सोमनाथ पटेल, कैलाश पटेल, भूखन पटेल, नंदन पटेल, कमल पटेल, आसाराम पटेल विनोद सोनकर, टंकू सोनकर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट