कोण्डागांव

10 साल से केशकाल बाईपास है बंद, डीपीआर हो गया है तैयार, जल्द होगा शुरू- नीलकंठ
11-Jan-2025 8:54 PM
 10 साल से केशकाल बाईपास है बंद, डीपीआर हो गया है तैयार, जल्द होगा शुरू- नीलकंठ

8 किमी पैदल चलकर विधायक ने बाईपास का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

केशकाल,  11 जनवरी। बस्तर की लाइफलाइन कहलाने वाली केशकाल घाटी तो नए स्वरूप में बनकर तैयार हो गई है, लेकिन तेजी से बढ़ रही ट्रैफिक के चलते प्रतिदिन घाट में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। लोगों को बायपास मार्ग का इंतजार है।

वहीं अब केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने बायपास मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाने का जिम्मा उठाया है। शनिवार सुबह विधायक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ केशकाल बायपास मार्ग का निरीक्षण किया।

इस दौरान विधायक ने लगभग 8 किलोमीटर पहाड़ों और चट्टानों के बीच पैदल भ्रमण कर बायपास मार्ग की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। विधायक टेकाम ने बताया कि 10 साल तक कांग्रेस के विधायक संतराम नेताम बाईपास के लिए कुछ भी काम नहीं किया और 5 साल तक उनकी सरकार थी इस बीच भी कुछ काम नहीं हुआ और ठेकेदार काम छोड़ दिया। अब जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करवाकर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करवाने एवं निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया है ।

धमतरी से जगदलपुर तक बनेगा 4 लाईन, जल्द होगा बाईपास निर्माण शुरू 
विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि एनएच 30 में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए अब बायपास मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाना अति आवश्यक है। इसके लिए आज हमने लगभग 8 किलोमीटर के दुर्गम रास्ते का पैदल भ्रमण किया। एनएच विभाग के अधिकारियों ने बायपास मार्ग के मोड़ों, जंगलों, उतार-चढ़ाव एवं पुल की आवश्यकता वाले स्थानों से अवगत करवाया है। हमारा प्रयास है कि जल्द ही इसका डीपीआर बनाकर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करवाएं और निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। 

विधायक ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 साल से केशकाल में कांग्रेस के विधायक थे और पिछले 5 साल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। लेकिन कांग्रेस ने कभी भी बायपास मार्ग को अपनी प्राथमिकताओं में नहीं रखा। वहीं कुछ वर्ष पूर्व यहां पूरा क्षेत्र में नक्सलियों का मौजूदगी होने के कारण भी कार्य में धीमी गति आई होगी। इसी का परिणाम है कि बायपास मार्ग अब तक पूरा नहीं हो पाया है। अब मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार पूरी गंभीरता से इस मुद्दे को उठा रही है। अब जल्द ही बायपास मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा, जिससे आम जनता को सहूलियत होगी।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news