महासमुन्द
60 कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 5 का बना आयुष्मान कार्ड
11-Jan-2025 6:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 जनवरी। जिला पंचायत महासमुंद में आज एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक ने स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर में स्टाफ के 60 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें एनडीसी जांच, एचबी टेस्ट, सिकल सेल जांच सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए।
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आवश्यक दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। इस दौरान पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में 5 पात्र हितग्राहियों, जिनमें किशन परमार, उमेश कुमार ध्रुव, दिनेश कुमार वर्मा, विकास साहू और अमित पैकरा के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। चिकित्सा अधिकारी डॉ. तोयेश चन्द्राकर के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने शिविर में मौजूद लोगों का परीक्षण किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे