रायपुर

नल से पानी भरने, अड्डेबाजी के लिए न बैठने और बाइक से गिरने पर मदद करने वाले के साथ गाली गलौज, मारपीट
11-Jan-2025 4:18 PM
नल से पानी भरने, अड्डेबाजी के लिए न बैठने और बाइक से गिरने पर मदद करने वाले के साथ गाली गलौज, मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जवनरी।
सार्वजनिक नल से पानी भरने, रात अड्डे बाजी के लिए बैठने से मना करने और बाइक से गिरने पर मदद करने वाले के साथ गाली गलौज मारपीट के मामले दर्ज किए गए।

आमानाका इलाके के रोटरी नगर में शुक्रवार दोपहर रहवासी लड़कियां मोहल्ले के सार्वजनिक नल से पानी भर रही थी। इसी दौरान उनमें विवाद गाली गलौज हुई। सिमरन शेख (22) ने तमन्ना, चांदनी जलीलूल पर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह से एम्स अस्पताल के गेट नंबर 2 के सामने हरीश साहू ईश्वर नाम के लडक़े कल रात पोस्टर होर्डिग्स लगा रहे थे।यह देख विकास यादव ने मना किया। इसी विवाद पर दोनों ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट की । विकास मे देर रात आमानाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ।

मोवा थाने के लोधीपारा के संगम चौक में रात बैठने को लेकर मारपीट हुई। मोहल्ले के मुकेश ठाकुर, विकास साहू ने रात 8.30 बजे राहुल यादव को साथ बैठने कहा। राहुल के मना करने पर दोनों ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट की । डीडी नगर के रायपुरा चौक स्थित राहुल मोटर्स में घुसकर आफताब, अमित, रजा व साथी ने शेख अमीनुद्दीन के आफिस में घुसकर गाली गलौज मारपीट कर फरार हो गए । 

खमतराई के बाजार चौक गुरूवार रात सोमनाथ घनश्याम व साथी बाइक से जाते समय गिर पड़े। यह देख उन्हे उठाने गए रेहान खान के साथ मार पीट की ।इसी इलाके के शहीद नगर में गुलजार कटुवा और जलालू ने घनश्याम साहू और उसके भाई के साथ गाली गलौज कर रॉड मारकर चोट पहुंचाया । उधर खरोरा के ग्राम मटिया तालाब के पास बच्चों के झगड़े में बड़ों के बीच मारपीट हुई। दो पक्ष के राजकिरण सोनवानी और अनुराग डहरिया,आजूराम डहरिया ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। संबंधित थाना पुलिस ने ये मामले धारा 296,115-2,351-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिए हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news