सारंगढ़, 11 जनवरी। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सारंगढ़ तहसील के सरिया अंचल के प्रतिष्ठित समाजसेवी और गौ सेवक किशन अग्रवाल का शुक्रवार को निधन हो गया, वें 83 वर्ष के थे। स्वर्गीय किशन लाल जी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। किशन अग्रवाल बहुत सी सामाजिक संस्थाओं एवं धार्मिक संस्था से जुड़े थे एवं लगातार समाज सेवा के कार्य करते रहे। वे अपने पीछे तीन पुत्र दिलीप अग्रवाल,भरत अग्रवाल व कमल अग्रवाल (रायगढ़ इस्पात) और तीन पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा सरिया उनके निवास से निकाली गई व सरिया मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार उनके ज्येष्ठ पुत्र के द्वारा किया गया। किशन अग्रवाल के निधन से सरिया अंचल के साथ-साथ सारंगढ़ अग्र समाज में शोक व्याप्त है।