सारंगढ़-बिलाईगढ़

कांग्रेसियों ने घेरा कलेक्टोरेट, 17 सूत्रीय मांगों पर प्रशासन को ज्ञापन
13-Dec-2024 8:45 PM
कांग्रेसियों ने घेरा कलेक्टोरेट, 17 सूत्रीय मांगों पर प्रशासन को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 13 दिसंबर। जिले में विधायक पति व कांग्रेस नेता गनपत जांगड़े पर झूठी रिपोर्ट दर्ज होने तथा जनहित में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार के अगुवाई में जिले के सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया, घेराव से पूर्व लक्ष्मीबाई परिसर में कांग्रेस के मंच को उमेश पटेल पूर्व मंत्री विधायक, उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक, कविता प्राण लहरे विधायक, चातुरी नंद विधायक, रामकुमार यादव विधायक, प्रकाश नायक पूर्व विधायक रायगढ़ और जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने अपना संबोधन दिया। सभी ने कहा कि शासन प्रशासन एक पक्षीय रवैय्या अपना रही है जिसका हम कड़ा विरोध दर्ज करते हैं।

आमसभा के बाद सैकड़ों कांग्रेसियों की रैली सीधे जिला कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुई जहां पुलिस प्रशासन के बैरिकेट्स को तोड़ते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी की और अंतत: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के समझाइस पर दूसरे बैरिकेट्स में जिला प्रशासन के अधिकारियों को विधायक दल और जिलाध्यक्ष कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर कार्यकर्ता की बात रखी। बैरिकेट्स को तोडऩे में विकास मालाकार, शुभम वाजपेई, विनोद, चारू नावेद, विक्की, अभिषेक, जितेंद्र, राजेंद्र, अप्पू, बंटी, सत्यम और युवाओं की टीम ने जमकर मशक्कत की।

जिला कांग्रेस ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर रानी लक्ष्मी बाई परिसर में आमसभा के दौरान जिला प्रशासन को लताड़ा। मंच को उद्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस के प्रखर वक्ता वरिष्ठ कांग्रेसी अनिलअग्रवाल,सूरज तिवारी गोल्डी नायक, अजय बंजारे, नीतीश बंजारे,गोपाल बाघे, किशोर पटेल, राजकमल अग्रवाल, कन्हैया सारथी, शुभम बाजपेई, दीपक टंडन ने प्रशासन को आडे हाथ लेते हुए कड़े शब्दों में चेतावनी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख वक्ता उमेश नंदकुमार पटेल पूर्व मंत्री विधायक ने कहा कि छग में भाजपा सरकार के इस कार्यकाल को अनोखा कहा जा सकता है, भाजपा सरकार के चार चिन्हारी बलौदाबाजार बस्तर बलरामपुर सूरजपुर की निंदनीय घटना।

यह सरकार किसानों के धान को लूटने का षड्यंत्र रच रही थी गोदावरी लागू करने वाली थी कहीं 15 क्विंटल कहीं 13 क्विंटल कहीं 12 क्विंटल और बस्तर में तो 1 क्विंटल तक धान का खेला होने की आशंका थी, विधानसभा सत्र आते देख सरकार ने अपना रुख बदला की कही विधान सभा में हंगामा न हो जाए, छग में आए दिन चाकू बाजी, हत्या, रेप और टारगेट करके कांग्रेसियों को षडयंत्रों में फंसाने का कार्य चल रहा है।

उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा 21 क्विंटल धान देने वाली भाजपा सरकार भी किसानों के 20 किलो धान गबन कर रही है ।

विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा आखिर हमारे कार्यों से भाजपा क्यों डर रही है, इन विधान सभा में भाजपा ने क्या कार्य किया, किसी भी पंचायत में भाजपा नेता नारियल नहीं फोड़ पाए मंच में झूठा भाषण देना व अपने घोषणापत्र से मुकरकर धान गबन करना इनके आदत में शुमार है और गांव-गांव की जनता उनके चरित्र को जान गई है। हम सब आपके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। हर मोर्चे पर संघर्ष करेंगे एक जूट होकर लड़ाई लड़ी जाएगी, किसी भी कांग्रेसी को शासन या प्रशासन इस तरह नहीं फंसा सकता नहीं तो आगे की अंजाम के लिए प्रशासन तैयार रहे।

सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने कहा कि कांग्रेस के मजबूत गढ़ को ढहाने के लिए बड़ी साजिश रची जा रही है । विधायक रामकुमारयादव ने छत्तीसगढ़ी में भाषण देते हुए शहिद नंद कुमार पटेल की कार्यशैली, उमेश पटेल की सादगी और अनुभव को बयां किया, पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि गनपत जांगड़े को फंसाकर विधायक व कांग्रेस को घेरने का प्रयास सफल नहीं होगा। अब भी वक्त है प्रशासन संभल जाए, अनिका विनोद भारद्वाज जिपं सभापति ने भी साय सरकार को कटघरे में खड़ा की। जिलाध्यक्ष रायगढ़ अनिल शुक्ला ने जिला प्रशासन को लताड़ लगाते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि भाजपा विकास विरोधी है उनके नेता और मंत्री यथा ओपी चौधरी और साय सरकार सारंगढ़ के विकास कार्यों को रोक रहे हैं। जपं में गौण खनिज, नपा में करोड़ों रुपए के कार्य और क्षेत्र के कई विभागों में आए करोड़ों रुपए के कार्यों को उन्होंने वापस करवा दिया केवल रायगढ़ जिले में ही विकास कार्य देखने को मिल रहा है। धर्मजयगढ़ से लेकर सारंगढ़ बिलाईगढ़ तक विकास का नामोनिशान नहीं। अब तो मीडिया के बाद आम जनता भी कहने लगी है कि शायद साय सरकार कठपुतली है, रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में है सुपर सीएम की भूमिका एक मंत्री निभा रहा है।

मंच पर विधायक गण के साथ सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष सारंगढ़ वरिष्ठ कांग्रेसी पुरुषोत्तम साहू संजय दुबे सूरज तिवारी शरद यादव अनिल शुक्ला अनिल अग्रवाल विकाश शर्मा आशीष शर्मा गोल्डी नायक पवन अग्रवाल चंद्रकुमार नेताम किशोर पटेल रामनाथ सिदार राधे जायसवाल विष्णु चंद्र राकेश पटेल नेमीचंद केसरवानी शाहजहां खान दीपक टंडन शर्मा राजकमल अग्रवाल शुभम वाजपेई अभिषेक शर्मा के साथ मंच के समक्ष महेश देहरी चिंता पटेल मोहन पटेल छेदु साहू रविंद्र नंदे प्रमोद मिश्रा अजय बंजारे इशरत खान भूपेंद्र ठाकुर पुष्पराज बरिहा विनोद भारद्वाज मुकेश शंकर किशोर कन्हैया भगत लोचन अम्मू खान बीसीकेशन चौहान संपत पटेल राकेश नायक पार्षद बंटी साहू मनोहर घनश्याम इजारदार सेवादल महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई जिले भर के तमाम कांग्रेसी जनपद सदस्य सरपंच पार्षद गण संगठन प्रमुख और युवा कार्यकर्ता मीडिया के साथी आमजन बड़ी संख्या में शामिल रहे। सैकड़ों कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन के बैरिकेट्स को तोड़ते हुए सेकंड बेरीकेस्ट तोडऩे पहुंचे जहां वरिष्ठ कांग्रेसियों के समझाएं इस पर विधायक दल जिला अध्यक्ष ने प्रखर चंद्राकर आईएएस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सोपा। पुलिस प्रशासन की पूरी टीम कांग्रेसियों को रोकने में कड़ी मशक्कत करते दिखाई दी और पूरे समय लॉ एंड ऑर्डर को संभाले रखा। कार्यक्रम में मंच संचालन राजकमल अग्रवाल ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news