सारंगढ़-बिलाईगढ़

सीएमएचओ ने छात्रों को सेहत को लेकर किया जागरुक
13-Dec-2024 4:14 PM
सीएमएचओ ने छात्रों को सेहत को लेकर किया जागरुक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 दिसंबर।
ब्लाक बिलाईगढ़ के शा. पूर्व मा. शाला गोरबा में जिले एवं विकास खण्ड के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान आयोजित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गोरबा संकुल केंद्र के संकुल समन्वयक भागवत साहू ने अतिथियों का परिचय कराया जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ आर निराला ने स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल के बच्चों में रक्त अल्पता मतलब खून की कमी होने की सर्वे रिपोर्ट है। शादी के समय सिकल सेल रिपोर्ट का मिलान जरुरी है। इस कारण शासन के आदेशानुसार 0 से 40 वर्ष तक के सभी लोगों की सिकलसेल की जांच अभियान जारी है। जिसमें आगे चलकर इनकी उपचार का प्रबंध हो सके। 

डॉ निराला ने कहा कि शादी के समय काउंसलिंग कर सिकलसेल की बीमारी को पीढी दर पीढ़ी होने से बचाया जा सकता है। शादी के समय कुंडली मिलान के अलावा सीकलसेल की जांच रिपोर्ट की भी मिलान करने की रिवाज को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। इसमें समाज प्रमुखों की भूमिका अहम है। उपस्थित बच्चों शिक्षक एवं ग्रामवासियों का सिकलिन, शुगर, बीपी एचबी, एनीमिया आदि स्वास्थ्य जांच किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉक्टर एफ आर निराला, बालवाड़ी ब्लॉक नोडल संजीव राजेत्री, संकुल समन्वयक भागवत प्रसाद साहू, डाबर साहू, प्रपाठक बीएल साहू, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर रामरतन साहू, शिक्षक जीवन डहरिया, नरेंद्र साहू, हरिप्रसाद चंद्रा, कन्हैया धीवर, मनोहर लाल साहू, सुखनाथ पटेल,उमाशंकर जायसवाल, अविनाश जांगडे, गोवर्धन प्रसाद, शिक्षिका निशा टण्डन, शांता मानिकपुरी, प्रपाठक नरेंद्र साहु, सरपंच प्रतिनिधि कृष्णा साहू, सरपंच गोरबा अनुसुइया कृष्णा साहू, आरएम ए गजेंद्र देवांगन, महिला पर्यवेक्षक एवं छात्र छात्राएं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news