सारंगढ़-बिलाईगढ़

एसपी ने की ईनाम की घोषणा
13-Dec-2024 2:41 PM
एसपी ने की ईनाम  की घोषणा

सारंगढ़, 13 दिसंबर। 10 नवंबर 24 को नित्यानंद पटेल निवासी ग्राम लेन्ध्रा बरमकेला, कबड्डी मैच देखने ग्राम कुम्हारी गया था। मैच देखने के बाद रोड पर अपने मोटर सायकल के पास खड़ा था उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से सिर,कान के पास एवं गर्दन के पीछे भाग में 3- 4 बार प्राणघातक हमला किया, जिससे आहत के सिर, कान के पास एवं गर्दन के पीछे गम्भीर चोट लगा था। प्रार्थी आहत का भतीजा के लिखित आवेदन पर धारा 109 (1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना दिनांक से आरोपी फरार है।

एसपी पुष्कर शर्मा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए,पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80 - ए में निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उद्घोषणा करता हूँ कि उक्त प्रकरण के फरार आरोपी के बारे में, जो कोई ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देगा, जिसके आधार पर प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार करायेगा या सूचना देगा, उस व्यक्ति को उद्घोषणा के तहत् पाँच हजार रूपये नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) का निर्णय अंतिम होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news