गरियाबंद

बुजुर्गों का बनाए आयुष्मान वय वंदना कार्ड
11-Dec-2024 2:43 PM
बुजुर्गों का बनाए आयुष्मान वय वंदना कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 11 दिसंबर। देश के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिये जाने हेतु आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाते हुए आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इसके माध्यम से 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिको को 5 लाख रूपये तक चिकित्सा बीमा प्रदाय किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर  दीपक अग्रवाल ने आज समय-सीमा की समीक्षा बैठक में जिले में आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए अभी तक बनाये जा चुके स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी ली। उन्होंने जिले के 70 साल के सभी बुजुर्गो को इस सेवा का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि उक्त आयु वर्ग के सभी बुजुर्गो का अच्छे से सर्वे कार्य कर स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाए। इसके लिए वृहद अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को इस सेवा का लाभ के बारे में जानकारी दिया जाए। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायत सचिवों को उनके गांव में 70 साल से अधिक बुजुर्गो का च्वाईस सेंटर के माध्यम से वय वंदना कार्ड बनाने में सहायता करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में समय-सीमा में लंबित विभिन्न प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं सलाह भी प्रदान किये। उन्होंने कहा कि प्रकरणों को सही समय में तेजी से निराकृत करे, जिससे आमजनों के शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके। इस दौरान बैठक में सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने बैठक में लोगों को योजनाओं से शत- प्रतिशत लाभान्वित करने के उद्देश्य से छुटे हुए पात्र लोगों के लिए विशेष रूप से लगाये जा रहे सेचुरेशन कैम्प में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सेचुरेशन कैम्प के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए कैम्प की नियमित मॉनिटरिंग एवं प्रगति रिपोर्ट भी समय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news