रायपुर

जनमित सहकारी समिति के अध्यक्ष का चुनाव 8 को
06-Dec-2024 7:29 PM
जनमित सहकारी समिति के अध्यक्ष का चुनाव 8 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 दिसंबर। सहकारिता के क्षेत्र में कार्यरत छत्तीसगढ़ जनकल्याण मितव्ययी साख सहकारी समिति मर्यादित (जनमित) रायपुर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन आगामी 8 दिसम्बर को होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित रिटर्निंग अधिकारी एसके पाण्डेय सहायक आयुक्त सहकारिता ने नवनिर्वाचित संचालक मण्डल का प्रथम सम्मेलन अगामी 8 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जनमित कार्यालय में आहुत किया है, जिसमें अध्यक्ष एवं दो उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न किया जाएगा।

जनमित के नाम से लोकप्रिय यह सहकारी संस्था विगत 20 वर्षों से बचत एवं साख के क्षेत्र में कार्य करती आ रही है। जिसका निर्वाचन 05 वर्ष के अन्तराल बाद निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जाता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news