‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर। खम्हारडीह इलाके में जमीन दिलाने का झांसा देकर ब्याना 9 लेकर धोखाधडी करने वाले वाले शशिकांत सुखदेव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विजय कुमार साहू ने आज सुबह रिपोर्ट दर्ज कराया था। शशिकांत सुखदेवे ने अवंति विहार रायपुर में जमीन दिलाने के नाम पर ब्याना रकम 9 लाख रूपये लेकर जमीन नहीं दिला कर ठगी की। इस रिपोर्ट पर एस.एम, कैपिटल होम्स, सडडु निवासी शशिकांत सुखेदेवे को पता तलाश कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ करने पर अवंति विहार रायपुर मे जमीन दिलाने इकरारनामा तैयार कर ब्याना रकम 9 लाख रूपये लेकर रजिस्ट्री नहीं करना बताया। पुलिस ने दो मामलों में धोखाधड़ी का अपराध शशिकांत सुखदेवे को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।