महासमुंद, 3 दिसंबर। बसना थाना अंतर्गत ग्राम तोषगांव में दोपहर देवर ने किसी बात को लेकर घर में अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ सो रही भाभी पर चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे उसकी भाभी के गले व दोनों हाथों में चोंट लगी है। पश्चात उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में भर्ती किया गया है। वहीं आरोपी देवर को बसना थाने में लाया गया है। घायल महिला के परिजनों ने उसके देवर के खिलाफ बसैना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सायबानी यादव पति निराकार यादव (23 वर्ष)कल दोपहर अपने डेढ़ साल के बच्चे ओम यादव के साथ कमरे में सो रही थी। उसी दरमियान उसका देवर नीलमणि यादव टीवी छतरी को मोडऩे की बात को लेकर सो रही भाभी के दोनों हाथ एवं गले में चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया। देवर के प्राण घातक हमले से वह किसी तरह अपनी जान बचाते हुए बाहर निकली, तब मोहल्लेवासी देखें।
उन्होंने सायबानी के घायल अवस्था को देखते हुए पुलिस 112 एंबुलेंस को सूचना दी। आरोपी देवर को थाने में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। घायल महिला के पति ने अपने छोटे भाई के खिलाफ बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। बसना पुलिस उसके पति की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।