बीजापुर

विस्फोटक के साथ चार नक्सली गिरफ्तार
27-Nov-2024 10:20 PM
विस्फोटक के साथ चार नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 27 नवंबर। भैरमगढ़ पुलिस ने पोन्दुम के जंगल से चार नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत भैरमगढ़ थाना से जिलाबल की टीम पोन्दुम की ओर सर्च पर निकली थी। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा पोन्दुम के जंगल से 4 व्यक्तियों को संदिग्ध रूप से लुकते छिपते भागने का प्रयास करते घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गये संदिग्धों के पास रखे थैला की तलाशी लेने पर टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, स्वीच, खोदने का सामान बरामद किया गया। पुलिस  द्वारा मौके पर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया।

पकड़े गए नक्सलियों में आरपीसी फुलादी जनताना सरकार अध्यक्ष सुक्कू हपका उर्फ पुलाल पटेल निवासी हल्लुर थाना मिरतुर, मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर मन्नू हपका निवासी हल्लुर थाना मिरतुर, आरपीसी फुलादी मिलिशिया सदस्य लछु माड़वी निवासी हल्लुर थाना मिरतुर व आरपीसी फुलादी जनताना सरकार सदस्य कोसल माड़वी उर्फ गुलाब निवासी हल्लुर थाना मिरतुर शामिल है।

 पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध भैरमगढ़ थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्ययालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news