बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 जून। आईटीआई कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला शिक्षिका को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस दुर्घटना में शिक्षिका गीता पैंकरा की मौत हो गई है, जो रायगढ़ जिले के लैलूंगा तहसील की निवासी थीं। वह वर्तमान में बीजापुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला पेद्दापारा तुमनार में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थीं। गीता पैंकरा स्कूल से आ रही थीं, जब यह हादसा हुआ।
बताया गया है कि, ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था। जिससे वह सीधे स्कूटी सवार शिक्षिका गीता पैंकरा से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही बीजापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। कल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतका एक समर्पित शिक्षिका थीं और उनके असमय निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।


